कहते हैं कि “अगर आपके पास आत्मविश्वास है तो आधी लड़ाई तो आप लड़ने से पहले ही जीत जाते हैं”, खुद पर भरोसा होना किसी भी व्यक्ति की सकारात्मक विशेषता है जो कि उसकी सफलता, दूसरों से संबंध और विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। आत्मविश्वास ही तय करता है कि आप अपने जीवन में कितना कुछ प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हम उन पॉइंट्स की बात करेंगे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में आप का सहयोग करेंगे, ये कुछ सुझाव हैं, इनको अपना कर आप खुद में एक चमत्कारिक अंतर महसूस करेंगे।
सुबह जल्दी जागिए-
कभी आप सूर्योदय से पहले जागकर खुली जगह घूमें है? इस समय की असीम ऊर्जा का अनुभव करें और इसे खुद में रेगुलरली इम्बाइब करिए। ये एक बार में संभव नहीं होगा, धीरे धीरे अपने जागने के समय को थोड़ा पहले करिए आप कुछ दिन के प्रयास के बाद इसे कर पाएंगे। जल्दी जाग कर उस काम को करिए जो आपको कठिन लगता है, विश्वास मानिए सुबह की ऊर्जा और फ्रेशनेस उस काम को बेहद आसान कर देगी। दिन जल्दी शुरू का एक बहुत बड़ा फायदा होता है, आपके पास उपयोग के लिए काफी समय राहत है जो आपको किसी भी काम में लेट नहीं होने देगा।
अपने रूटीन फॉलो करें –
अपने पेंडिंग कामों को करने के लिए अपनी याददाश्त पर नहीं बल्कि डायरी पर भरोसा कीजिए। जो भी साप्ताहिक या मासिक कार्य आपको करने हैं उन्हे उस दिन के डायरी के पेज पर लिख दीजिए रेगुलरली डायरी देखने की आदत डालिए। इससे अनावश्यक आपके दिमाग में काम याद रखने की विवशता नहीं होगी। साथ ही कोई काम छूटेगा नहीं।
ऑर्गेनाइज्ड रहने की आदत डालें-
“स्वच्छता में ही भगवान का निवास होता है”। इसे घर से ही शुरू करें। अपने घर को व्यवस्थित रखें, हर सामान की एक निश्चित जगह बनाएं, और हर बार उसे वापिस उसी जगह रखने की आदत डालें। इसे करने में थोड़ी परेशानी तो है पर इसका आराम बहुत है। ऐसा करने से चीजों को ढूँढने में आपका कीमती समय व्यर्थ नहीं जाएगा।
शौक विकसित करें-
अपनी रुचि के अनुसार कोई शौक विकसित करें और उसको समय भी दें। चाहे रीडिंग हो, राइटिंग हो, क्राफ्ट, आर्ट, गार्डनिंग या फिर कुछ भी, ये आप के दिमाग को रचनात्मक रखेगा। मन के काम करने से आंतरिक सुकून मिलता है, वह आपको प्रसन्न भी रखेगा।
खुद के लिए समय निकालें-
अपने शरीर का ध्यान रखने के दिन का कुछ समय सिर्फ आपका होना चाहिये जिसमें आप खुद का ख्याल रखें, जैसे अपनी ग्रूमिंग या फिर कोई वर्क आउट।
अपने आउट्फिट पर ध्यान रखें-
कहा जाता है “फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन”। आपके फीचर्स तो जेनेटिक हैं पर बाहरी व्यक्तिव आपके हाथ में है, तो जैसे आऊटफिट्स आपको इंप्रेसीव बनाते हो वैसे सलीके से ड्रेस होकर रहिए। आपके कपड़े आरामदायक भी होने चाहिये और जिन्हे पहनने में आपको कॉन्फिडेंस रहे की आप अच्छे दिख रहे हैं।
ऑनेस्ट फ्रेंड बनिए-
दोस्तों को सावधानी से चुनिये पर दोस्ती ईमानदारी से निभाइए। सच्चा मित्र वही होता है जो जरूरत में काम आए। आप दूसरों के सच्चे दोस्त बनिए, ऐसा ही व्यवहार आपको भी रिटर्न में मिलेगा, शक नहीं भरोसा कीजिए कोशिश करिए ये मुश्किल नहीं है।
जानकार बनिए-
आजकल इंटरनेट न्यूज पेपर और ऐसे ही कई तरीके हैं जिनसे आप अपडेटेड रह सकते हैं। जिन विषयों में आपकी रुचि है उनका ज्ञान हमेशा बढ़ते रहिए। सही नॉलेज स्वयं के साथ साथ दूसरों की भी मदद करती है और लोगों का आप में विश्वास भो बढ़ता है कि उनकी समस्याओं को हल करने में आप उनकी मदद कर सकते हैं।
अपने ब्लेक और व्हाइट्स लिखिए-
अपनी कमजोरियों और ताकतों को एक पेपर पर लिखिए। जो कमजोरियाँ है उन पर विजय पाने की कोशिश करिए। ऐसा करते करते आपको लगेगा कि धीरे धीरे आपकी स्ट्रेंगथ लिस्ट बढ़ती जा रही है और यह आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी।
सकारात्मक सोचिए –
सारी चीजें अपने दिमाग की ही है, और हर तरह के विचार हमारे भीतर रहते हैं, बल्कि नकारात्मकता पहले और जल्दी घेर लेती है। पर वो शक्ति भी हममें ही छुपी है कि कैसे इससे बाहर निकलें। कभी कभी कुछ बातें हमें प्रभावित करके हमारा बेहतर हमसे ही बाहर निकलवा लेती है। तो जो भी सकरात्मकता आपको मजबूत बनती हो चाहे वो ईश्वर आराधना हो या ध्यान या कुछ और उसमें अपनी आस्था विश्वास बनाए रखिए।
तो शुरू हो जाइए अपने को ही बेहतर बनाने में क्यूंकि आपसे अच्छा आपको कोई नहीं जानता है जो भी इमप्रूवमेंट एरिया है उनपे काम करिए, खुद को तराशिये और स्वयं का बेहतर वर्ज़न बनाने का प्रयास कीजिए, जैसे जैसे आप इसे करेंगे आप के जीवन का आनंद बढ़ता चला जाएगा …