जिंदगी और लोग दोनों ही सरप्राइसेस से भरे हुए हैं। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। आप चाहे विश्वास करें या नहीं पर सभी की जिंदगी में कुछ लोग या फिर परिस्थितियाँ ऐसी आती है जो आपको सेल्फ गिल्ट में डाल देती हैं। जहां आपको लगता है मैं कहा गलत हूँ?तो हर बार आपको अपने ही इन्ट्रो स्पेक्शन या आत्म चिंतन की ही आवश्यकता नहीं होती है बल्कि ऐसे लोगों को पहचान कर इनसे दूर रहने की जरूरत होती है।
तो यहाँ ऐसे ही लोगों के कुछ विशेष आचरण के बारे में तथ्य हैं ताकि आप इन्हें पहचान सकें और निर्णय ले सकें कि आपको क्या करना है-
- ये लोग लगातार शिकायतें करते हैं।
- इन्हें सीक्रेट रखना पसंद होता है और जितना संभव हो सके मामलों को उलझाए रखना इनकी प्राथमिकता होती है दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी मामले को सुलझाना इनकी आदतों में नहीं होता है।
- इन्हें लगता है कि दुनिया में वही सबसे सही व्यक्ति हैं।
- इन्हें लगता है यही सबके सताये हुए व्यक्ति हैं और दुनिया के हर व्यक्ति ने किसी ना किसी समय इनके साथ गलत ही किया है।
- किसी भी विषय वस्तु या मामले को लेट गो करना या फिर इग्नोर करना इन्हें नहीं आता है।
- शायद ही इन्हें से कोई कभी आपको लविंग नेचर का महसूस हो।
- ये अपने आस पास के लोगों की सकरात्मकता और एनर्जी को खींच लेते हैं।
- ज्यादातर ऐसे लोगों की रेप्यूटेशन अच्छी नहीं होती है, अगर इन्हें कुछ अच्छी खबर बताई भी जाए तो भी इन्हें उनमें कुछ बुराई दिख ही जाती है।
- ऐसे व्यक्तियों को दूसरों की सफलता पर बधाई देने से ज्यादा अच्छा असफलता पर संवेदना देना लगता है।
- लोगों की तारीफ करना इन्हें सबसे भारी काम लगता है और तारीफ अगर करते भी हैं तो किन्तु परंतु लगाए बिना वो पूरी नहीं होती है।
ये आर्टिकल पढ़ते पढ़ते आपके मन मस्तिष्क में आपके आस पास के कुछ लोगों के नाम आ गए होंगे। तो अब क्या करना चाहिये? अगर आप ऐसे व्यक्ति को इग्नोर कर सकते हैं, तो यह बेस्ट सोल्यूशन है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपका बहुत ही करीबी है तो धीरे धीरे कॉउन्सलिंग करके आप उसके व्यक्तिव को जितना हो सके सकारात्मक बनाने की कोशिश करिए।