हेयर मसाज ऑइल
सर पर तेल से मालिश करने के कई फायदे हैं ये न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ में सहायक है बल्कि ये आपको रिलेक्स भी करता है। पर सिर पर तेल लगाने से पहले ये जानना जरूरी है कि कौन सा ऑइल लगाएं, कितना लगायें । जहां अलग अलग ऑइल के अपने बेनीफिट्स हैं वहीं ऑइल की मात्रा उससे मिलने वाले लाभ को निर्धारित करती है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है कि बहुत अधिक मात्रा में लगाया गया ऑइल आपके स्केल्प की ब्रीदिंग एबिलिटी को ब्लॉक कर देता है।
सिर की स्किन यानि स्केल्प भी ऑइल सिक्रीट करती है ताकि बालों को पोषण मिल सके पर फिर भी प्रदूषण और कई तरह के केमिकल्स इस्तेमाल करने की वजह से ज्यादा ड्राइनेस हो जाती है इसीलिए स्केल्प को बाहर से भी ऑइलिंग की आवश्यकता होती है।
ऑइलिंग करने का सही तरीका-
अपनी पसंद का ऑइल ले, हल्का गुनगुना करें फिर उंगलियों की टिप की सहायता से सर्कुलर मोशन में हल्का सा दवाब देते हुए सर पर मालिश करते हुए लगाएं। एक बार पूरे स्केल्प पर लग जाए फिर बालों की पूरी लंबाई में भी लगाएं। यहाँ ये बात बहुत जरूरी है कि हेयर ऑइल को स्केल्प और बालों की पूरी लंबाई पर अच्छे से लगाना चाहिए। गुनगुना करने से ऑइल अच्छी तरह से स्केल्प द्वारा अवशोषित हो जाता है। सबसे बढ़िया तो ये है कि ऑइल को सिर पर रात भर लगा रहने देना चाहिए, पर अगर किसी वजह से यह संभव न हो तो 2-3 घन्टे तो जरूर लगा कर रखें।
अब सवाल उठता है की कौन सा ऑइल सर्वश्रेष्ठ है, तो हम यहाँ कुछ टॉप ऑइल और उनकी खासियत के बारे में बात करेंगे, इनके अलग अलग बेनीफिट्स हैं जिसके आधार पर इनको बेहतरीन ऑइल्स की श्रेणी में रख गया है।
अवॉकाडो ऑइल – ये लाइट हेयर ऑइल है और स्केल्प में आसानी से अवशोषित हो जाता है। यह हेयर ऑइल बहुत कुछ स्केल्प द्वारा स्रावित नेचुरल ऑइल जैसा ही होता है। अवॉकाडो हेयर ऑइल बालों के ये आवश्यक विटामिन्स ए, डी, ई और फैटी एसिड से भरपूर है। इस ऑइल से हेयर सॉफ्ट फ़ील होते हैं और साथ ही बढ़िया शाइन भी आ जाती है।
सूखे ब्रिटल और डेमेज़्ड़ बालों के लिए बहुत इफेक्टिव ऑइल है।
कोकोनट ऑइल – यह ऑइल एंटी बेक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वाइरल है, इसमें लौरिक एसिड और विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अपने दक्षिण भारत के लोगों के काले लंबे हेल्थी बाल जरूर नोटिस किए होंगे। वहाँ के लोग कोकोनट ऑइल का प्रयोग बहुत अधिक करते है, खाने में भी और हेयर ऑइल के रूप में भी।
कोकोनट ऑइल बालों का डेमेज और उलझन खत्म करके बालों को शाइन देता है।
ऑलिव ऑइल – एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल, हेयर ऑइल के रूप मे बेहतरीन है क्यूंकि यह ऑइल स्केल्प के भीतर अच्छे से प्रवेश कर जाता है। यह ऑइल फैटी एसिड से रिच है और बालों की शाफ़्ट को मजबूत बनाता है साथ ही बालों के सिरों को भली प्रकार टाइट करता है।
यह ऑइल ज्यादातर डेंड्रफ पर बहुत बढ़िया काम करता है, इसके अलावा बालों का रूखापन हटकर बालों के ब्रेकेज व स्प्लिट एन्ड्स को सील करता है।
केस्टर ऑइल – केस्टर ऑइल अपनी मेडीसिनल और ब्यूटी बढ़ाने वाले गुणों के लिए अच्छे से जाना जाता है। यह ऑइल थोड़ा चिपचिपा और गाढ़ा होता है तो आप इसे कोकोनट ऑइल के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसका ओमेगा 6 फैटी एसिड बालों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक है।
यह ऑइल स्केल्प के इन्फेक्शन को खत्म करने, ब्रेकेज व स्प्लिट एन्ड्स को रोकने और डेंड्रफ को खत्म करने में सहायक है।
स्वीट आमन्ड ऑइल – यह ऑइल थोड़ा डेन्स होता है। स्वीट आमन्ड ऑइल सेचुरेटड़ और मोनो अनसेचुरेटड फैट से भरपूर है। आमन्ड ऑइल का प्रोटीन बालों को स्ट्रॉंग बनाता है साथ ही उनके झड़ने और टूटने को भी रोकता है।
यह ऑइल विशेष रूप से ड्राइ और डेमेज़्ड बालों के लिए बहुत प्रभावशाली है।
तो, अपनी जरूरत के हिसाब से ऑइल का चुनाव करिए और हफ्ते में 2-3 बार अपने बालों को अच्छे से मसाज कीजिए। फेमिली में हेड मसाज का नियम बना लीजिए। एक दूसरे की पेम्परिंग तो होगी ही साथ ही लंबे घने बाल भी होंगे।