ग्रह दशाएं हमारे जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करती हैं। चाहे वह स्वास्थ्य से सम्बंधित हो या हमारे कार्य या मनोदशा से। ये ग्रह दशाएं समय के साथ साथ बदलती रहती है। अनुकूल समय में इन दशाओ का प्रभाव बढ़ाने और प्रतिकूल समय में इनका प्रभाव न्यूनतम करने के लिए हमें ग्रह रत्नों की आवश्यकता होती है। ग्रह रत्न कीमती होने की वजह से हर व्यक्ति के लिए सुलभ नहीं होते है बल्कि एक भय यह भी रहता है कि इतने व्यय के बाद क्या वांछित लाभ प्राप्त होगा या नहीं तो ऐसी परिस्थिति में हमारे मनीषियों ने रत्नों के विकल्प के रूप में जड़ियो की खोज कर इसे धारण करने का परामर्श किया है।
इसके प्रमुखत: दो लाभ हैं:
1. आपको अपने सामर्थ्य में वांछित फल देने वाला ग्रह रत्न के समान लाभप्रद विकल्प मिल जाता है।
2. एक प्रयोग भी हो जाता है कि जब रत्न धारण करेंगे तो उसका क्या प्रतिफल मिलेगा।
जड़ी और रत्न विकल्प की सारणी:
जड़ी प्राप्त करना बहुत आसान है ज्यादातर स्थानों में पंसारी की दुकानें होती है जहां ये जड़ी बूटियां आसानी से प्राप्त हो जाती है।
इन जड़ियों के धारण से जातक को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, इन जड़ियों को विविध क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए रत्न के विकल्प स्वरूप धारण किया जाता है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि लिखित या मौखिक रूप से जड़ियों से होने वाले वास्तविक लाभ को नहीं समझाया जा सकता है। इनको अपने ग्रहदशा के अनुरूप धारण करने के पश्चात ही इसका प्रत्यक्ष रूप से अनुभव लिया जा सकता है। यदि लाभ अनुरूप मिलता है तो आप उसी जड़ी से संबंधित ग्रह रत्न को नि:संकोच धारण कर सकते हैं। आप के सुखद भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ…
– अजय सिन्हा
आचार्य फलित ज्योतिष एवं औरा विश्लेषक
ज्योतिष समबंधित जानकारी, रत्न, कवच & धार्मिक अनुष्ठानों के लिए संपर्क करे
मोबाईल नंबर +91-9431077891
ईमेल आइडी – astrologerajaysinha@gmail.com