ज्योतिष शस्त्र के अनुसार रत्नों का उपयोग विभिन्न ग्रहों की स्थिति और उनके बल की वृद्धि के लिए किया जाता है। इसके उपयोग के लिए ध्यान रखने वाली कई बातें है जो आम तौर पर साझा नहीं की जाती। प्रायः ऐसे अनुभव मिले हैं कि लोगों को रत्न – धारण से अपेक्षित लाभ नहीं होता। रत्नों के धारण से लाभ होने की केवल दो शर्तें हैं
- रत्न की शुद्धता और
- रत्न के धारण का महूर्त
ग्रह रत्न की शुद्धता:
प्रायः ऐसे अनुभव मिले हैं कि लोगों को रत्न – धारण से अपेक्षित लाभ नहीं होता और किन्ही विशेष परिस्थियों में तो कभी कभी गंभीर हानि भी हो जाती है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की रत्न की सलाह तो सहज रूप से मिल जाती, पर सही रत्न की उपलब्धता उसके प्रभाव को नियंत्रित करती है। कई बार यह भी पाया गया है की रत्न की संरचना में कोई दोष है, या वो किसी प्रकार से खंडित है। इन परिस्थितियों में रत्न लाभकारी नहीं होता है।
ग्रह रत्न और महूर्त:
ग्रह रत्नों के उपयोग के संबंध में जिस पक्ष पर ध्यान नहीं दिया जाता वह है ‘अंगूठी निर्माण एवं धारण के लिए शुभ मुहूर्त का चयन’…
ग्रह रत्न को धारण करने के लिए निर्धारित वार (सोम – मंगल इत्यादि) का अनुकरण अति आवश्यक है। परंतु वार का चयन ही केवल पर्याप्त नहीं क्योंकि “वार” का संबंध जब तिथि एवं नक्षत्र से होता है तो दोनों ही स्थिति में शुभ / अशुभ योगों का निर्माण होता है। अतः इनका सटीकता से गणना करना बहुत ही आवश्यक है।
उदाहरण के लिए – जैसे मंगलवार को तृतीया तिथि होने से “सिद्धि योग” एवं एकादशी होने से “मृत्यु योग” बनता है। पुन: मंगलवार को ही विशाखा नक्षत्र हो तो “धन योग – एव अनुराधा नक्षत्र हो तो “धन हानि योग” बनता है। ऐसी ही स्थिति सभी वारों के साथ भिन्न-भिन्न है।
ये तो सर्वविदित है की कोई भी कर्म, मुहूर्त के अनुरूप ही फलप्रद होता है। अतएव, रत्नों की उपयुक्तता एवं शुद्धता के साथ-साथ शुभफल की प्राप्ति के लिए वार के अतिरिक्त तिथि, नक्षत्र एवं लग्न का विचार भी अति आवश्यक है। ग्रह रत्न धारण के लिए जन्म-लग्न, चर और स्थिर लग्न ही सिद्धिप्रद है।
आशा है कि रत्न धारण के बाद भी लाभ ना होने के दो प्रमुख कारण जान कर आप भविष्य में रत्न धारण के लिए अधिक सजग रहेंगे, आप के सुखद भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ…
– अजय सिन्हा
आचार्य फलित ज्योतिष एवं औरा विश्लेषक
ज्योतिष समबंधित जानकारी, रत्न, कवच & धार्मिक अनुष्ठानों के लिए संपर्क करे
मोबाईल नंबर +91-9431077891
ईमेल आइडी – astrologerajaysinha@gmail.com