सन टेन से मुक्ति सिर्फ 30 मिनट में? सुनने में मेजिकल लगता है पर ये सत्य है!!!
बच्चों की गर्मियों की छुटियाँ शुरू हो रही है और सभी वेकेशन के मूड में आने लगे है। छुट्टीयों के अपने मजे है पूरे दिन घूमना फिरना, मजे करना पर ऐसे मौज मस्ती करके जब घर वापिस पहुंचते है तो सन टेनिंग एक बहुत बड़ी समस्या लगती है। सबका चेहरा डल सा लगने लगता है। टेनिंग वास्तव में सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों के कुप्रभावों से बचने के लिए स्किन की एक रक्षात्मक प्रक्रिया है।
यिप्पी!!! तो इन गर्मियों में अब आप बिना टेनिंग के डर के अपनी वेकेशन प्लान करिए।
एक मेजिकल रेमेडी है, आपके लिए जिसमें बेहद सिम्पल इनग्रेडिएंट्स है जो ज्यादातर आपकी किचन में मौजूद रहते है नहीं तो आप इन्हे अपने नजदीकी ग्रॉसरी स्टोर से या ऑनलाइन मँगा सकते हैं।
इनग्रेडिएंट्स:
बेसन: 1 टेबलस्पून
दही: 1 टेबलस्पून
शहद: 1 टीस्पून
हल्दी: 1 चुटकी
चंदन पाउडर: आधा टीस्पून
गुलाब जल: पेस्ट बनाने के लिए जितना आवश्यक हो
एक कटोरी लीजिए और इन सारे इंगेडिएंट्स को एक एक करके मिला लीजिए। पेस्ट जैसी कनसिस्टेन्सी बना लीजिए यानि ना ज्यादा गाढ़ा न ज्यादा पतला। ये कनसिस्टेन्सी एडजस्ट करने के लिए धीरे धीरे गुलाब जल मिलाइए।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर, गरदन पर, बाहों पर और जहां आपको टेनिंग लग रही हो वहाँ अच्छी तरह से लगा लीजिए। अब इसे सूखने दीजिए इसमें 25-30 मिनट लगेंगे। इसके बाद इसे साफ ठंडे पानी से अच्छे से धो लीजिए। इसके चमत्कारी परिणाम देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
पार्लर के कई फेस मसाज से बेहतर परिणाम देने वाला यह फार्मूला बहुत सस्ता भी है और साथ ही इसके सारे इनग्रेडिएंट नेचुरल हैं।
सो हैप्पी हॉलिडे!!!